Site icon Sarkari Result

नजर गुजर से बचने की दुआ – Buri Nazar se Bachne ki Dua

Buri Nazar se Bachne ki Dua :- अस्लामलैकुम मेरे प्यारे दोस्तों भाइयों और बहनों नजर लगना कोई आम बात नहीं नजर किसी को भी लग सकता है।

जब हमारे नबी को नजर लग सकती है, तो हम और आप क्या ऐसे में सवाल उठता है ? हम क्या करें ? तो आज के इस  पोस्ट हम आपको वही बताने वाले हैं।

हमारे हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम ने फरमाया नजर लगना आम बात है और इसका हल कुरान शरीफ में दिया गया है, जो आगे आप जानेंगे।

हर चीज की दुआ होती है, वैसे ही Buri Nazar se Bachne ki Dua भी है और नजर न लगे उसके लिए भी दुआ और साथ ही जब नजर लग जाये उसके लिए भी दुआ है।

तो आज के इस पोस्ट में हम यही जानने वाले हैं, कि बुरी नजर से बचने की दुआ , नजर लगने के बाद कि दुआ  अगर आप पूरी जानकारी चाहते तो पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

नजर गुजर से बचने की दुआ – Buri Nazar se Bachne ki Dua

दोस्तों, नजर किसी भी सख्स को लग सकता  ये एक आम बात है, सबसे ज्यादा नजर खुबशुरत बच्चों को लगता है, जब भी आप किसी खूबसूरत बच्चों को देखें तो माशाअल्लाह कहे ।

निचे हमने बुरी नजर से बचने की दुआ बताये है, जिसे आप पढ़ कर बुरी नजर बच सकते हैं । इसे हमने आपके सोहिलियत के लिए तीन भाषाओं में दिया है।

BURI NAZAR SE BACHNE KI DUA IN HINDI

अवज़ू बि-कलिमातील्लाही तमात्ति मीन कुल्ली शैतानींन  हम्मातींन वा-मिन कुल्ली अयेनिन लामातिन।

BURI NAZAR SE BACHNE KI DUA IN Arabi

أَعُوذُ بِكَلِمَاتِ اللَّهِ التَّامَّةِ مِنْ كُلِّ شَيْطَانٍ وَهَامَّةٍ وَمِنْ كُلِّ عَيْنٍ لامَّةٍ

BURI NAZAR SE BACHNE KI DUA INEnglish

“A’oodhu Bikalimatillahi-Tammatti Min Kulli Shaytaanin Wa Hammatin Wamin Kulli ‘Aynin Lammatin.”

बुरी नजर से बचने की दुआ का तर्जुमा हिंदी में

तर्जुमा:-मैं पनाह मांगता हु अल्लाह की पुरे पुरे कलिमात के जरिएहर शैतान से और हर ज़हरीले जानवर से और हर नुकसान पहुँचाने वाली नज़रबद् से।


नजर उतारने की दुआ – Nazar Utarne Ki Dua

दोस्तों ऊपर मैन जो दुआ बताई वो  बुरी नजर से बचने की दुआ है अगर किसी सख्स को नजर-गुजर लग गया है तब आप इस दुआ यानी नजर उतारने की दुआ को पढ़ सकते हैं, जो कि आपको नीचे देखने को मिल जाएंगे ।

Nazar Utarne Ki Dua In Arabic

وَإِن يَكَادُ الَّذِينَ كَفَرُوا لَيُزْلِقُونَكَ بِأَبْصَارِهِمْ لَمَّا سَمِعُوا الذِّكْرَ وَيَقُولُونَ إِنَّهُ لَمَجْنُونٌ

وَمَا هُوَ إِلَّا ذِكْرٌ لِّلْعَالَمِينَ

Nazar Utarne Ki Dua In English

Wa iny-yakaadul lazeena kafaroo la-yuzliqoonaka biabsaarihim lammaa sami’uz-Zikra wa yaqooloona innahoo lamajnoon

Wa maa huwa illaa zikrul lil’aalameen

Nazar se Bachne ki Dua

दोस्तों ऊपर आप ने नजर से बचने की दुआ पढ़ी अभी मैं आपको एक और दुआ बताने वाला हो जो बेहद असदार दुआ है ।

इसका मतलब ये नहीं है कि ये आखरी दुआ है नजर से बचने के और भी बहुत सारे दुआ और तरीका है लेकिन अभी मैं आपको बेहद आसान और असरदार तरीका बताने वाला हूँ ।

इसके लिए आपको सबसे पहले बिस्मिल्लाह पढ़ना है फिर आपको तीन दफा सुरह फलक और सुरह नास को पढ़ कर दम कर लेना है और अपने पूरे शरीर पर फूंक लेना है नहीं तो जिसको नजर लगी है उसके शरीर पर फूंक देना है।


सूरह फलक हिंदी में


सूरह नाश हिंदी में


निष्कर्ष :-

तो मेरे प्यारे मुसलमान भाइयों अभी आपने सीखा नजर से बचने की दुआ के बारे में और साथ मे नजर लग जाने पर कौन सी दुआ पढ़ी जाए उसके बारे ।

तो आपको हमारा ये आर्टिकल Buri Nazar se Bachne ki Dua कैसी लगी अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें ।

अगर आपके मन मे इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल हो तो जरूर पूछे इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करना न भूले ।

इसे अपने दोस्तों, रिस्तेदार को शेयर जरूर करे ताकि वो भी इन जानकारी को पा सके।

बुरी नज़र (नज़र-ए-बद / Evil Eye) एक हकीकत है जिसे इस्लाम में माना गया है। इससे बचने के लिए रसूल ﷺ ने कुछ खास दुआएं और सुरह पढ़ने की हिदायत दी है। नीचे बुरी नजर से बचने की असरदार दुआ दी गई है:


👁️ नज़र-ए-बद से बचने की दुआ (Buri Nazar Se Bachne Ki Dua)

📜 अरबी:

أَعُوذُ بِكَلِمَاتِ اللَّهِ التَّامَّاتِ مِنْ شَرِّ مَا خَلَقَ

📖 हिंदी उच्चारण:

“आऊज़ु बिकालिमातिल्लाहित्ताम्माति मिन् शर्‍री मा ख़लَق”

📚 अर्थ (हिंदी तर्जुमा):

“मैं अल्लाह के पूरे (कामिल) कलिमों के साथ उसकी पनाह मांगता हूँ उस हर चीज़ के शर से जो उसने पैदा की है।”

📖 हदीस: सहीह मुस्लिम, हदीस 2708


🧒 बच्चों पर नजर से बचाने की दुआ (रसूल ﷺ बच्चों पर पढ़ते थे):

أُعِيذُكُمَا بِكَلِمَاتِ اللَّهِ التَّامَّةِ مِنْ كُلِّ شَيْطَانٍ وَهَامَّةٍ وَمِنْ كُلِّ عَيْنٍ لَامَّةٍ

📖 हिंदी उच्चारण:

“उ’ईज़ुकुमा बिकालिमातिल्लाहित्ताम्मति मिं कुल्लि शैतानिं व हाम्मतिं व मिं कुल्लि अइनिल्लाम्मा”

📚 अर्थ:

“मैं तुम दोनों को अल्लाह के पूरे कलिमों के हवाले करता हूँ हर शैतान, नुकसानदेह चीज़ और बुरी नज़र से।”

📖 हदीस: बुखारी, हदीस 3371


📖 सुरहें जो रोज पढ़नी चाहिए:

  1. सुरह फ़लक (Surah Al-Falaq)
  2. सुरह नास (Surah An-Naas)
  3. सुरह इख़लास (Surah Ikhlas)
    ➤ इन तीनों को सुबह और शाम 3-3 बार पढ़ना सुन्नत और बहुत असरदार है।

✅ क्या आप इन दुआओं को एक PDF गाइड, इमेज कार्ड, या पोस्टर के रूप में चाहेंगे?

आप इसे बच्चों के कमरे में लगाएं, मोबाइल में सेव करें या दूसरों को भेज सकते हैं। बताएं, आपको कौन सा फॉर्मेट चाहिए?

Exit mobile version