Site icon Sarkari Result

सेहरी की नीयत की दुआ – Sehri Ki Niyat ki Dua in Hindi

Sehri Ki Niyat ki Dua in Hindi :- रमजान मुबारक का महीना बहुत ही खरीब है, इसी कारण हम आप के लिए सेहरी की नीयत की दुआ लेकर आये है।

हमारे बहुत से मुसलमान भाई होते हैं, जो सेहरी करने के बाद सेहरी की नीयत करने की दुआ भूल जाते हैं या उन्हें याद नहीं रहता अगर आप को भी याद नहीं या भूल जाते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए ।

इस पोस्ट में हम आपको बताने सेहरी की नीयत की दुआ दुआ के बारे में और साथ मे इसका तर्जुमा भी आपको बताने वाले हैं।


Also Read :-

Sehri Ki Niyat ki Dua in Hindi

Sehri Ki Niyat ki Dua in Hindi

Sehri ki niyat ki dua in Arabi


सेहरी की नियत कैसे करे ?

अगर आप रमजान के महीने में सेहरी की नीयत करना चाहते हैं, तो आपको रमजान के समय सुबह के समय फज्र की नमाज से पहले उठ कर सेहरी करना है और सेहरी करने के बाद आपको सेहरी की नीयत की दुआ पढ़ना है।

व बि सोमि गदिन नवई तु मिन शहरी रमजान ” उसके बाद जब फज्र की आजान हो तो आपको जा कर नमाज पढ़ना है। इस तरह आप सेहरी की नीयत कर सकते हैं ।


सेहरी की नियत दुआ का तर्जुमा

 बि सोमि गदिन नवई तु मिन शहरी रमजान

तर्जुमा

मैं रमजान के इस रोजे कीनियत करता हूँ।

रोजे रखने के बाद बाद इन चीजों को न करें :-

जब आप सेहरी की नीयत कर लेते हैं और रोजा रख लेते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान देना जरूरी नहीं तो आपका रोजा टूट सकता है वोक्या चीजें आइए जानते हैं।


निष्कर्ष :-

आज आपने सीखा Sehri Ki Niyat ki Dua in Hindi  के बारे में, इसके साथ ही हमने आपको इसका तर्जुमा भी आपको बताया और ये भी बताया, कि आपको रमजान में क्या नहीं करना चाहिए ।

आपको ये पोस्ट कैसा लगा अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें, इसी तरह की जानकारी के लिए हमें फॉलो करना न भूलें।

Exit mobile version