Children, all of you become more successful because you have never targeted any one exam and that is the reason why you all become more successful in the exam, just think if you go to the station and get into any train without thinking. If you sit down then you definitely will not be able to reach the target and this is also the story of the exam, if you ever target any one exam then definitely you will be successful. What are the things that will help you to be successful and you must believe it.
बच्चों आप सभी लोग इसलिए और सफल हो जाते हैं क्योंकि आपने कभी किसी एक एग्जाम पर टारगेट किया ही नहीं और यही कारण है कि आप सभी एग्जाम में और सफल हो जाते हैं जरा सोचिए अगर आप स्टेशन जाते हैं और बिना सोचे समझे किसी भी ट्रेन में बैठ जाते हैं तो आप निश्चित रूप से टारगेट तक नहीं पहुंच पाएंगे और यही है एग्जाम की भी कहानी आप कभी भी किसी एक एग्जाम को अगर टारगेट करेंगे तो निश्चित रूप से आप सफल होंगे हम आपको आज यह समझाने का प्रयास करेंगे कि आपके सफलता के लिए कौन सी ऐसी चीजें हैं जो आप को सफल बनाने में मदद करेगी और इसे आपको जरूर मानना चाहिए
Targeting one exam and working hard in it till it is successful
किसी एक एग्जाम को टारगेट करना और उसमें तब तक मेहनत करना जब तक सफल ना हो जाए
Your success is in your hands, it is as important as studying in the right direction that your success comes in your hands. All the students we have seen to be successful had decided in their own eyes that which exam they have to pass. And he was working hard for them that’s why you should first of all target any one exam and join for them and calm your heart and mind and understand the exam properly. Try how you will pass this exam and what are the things you need for this which will help you to pass the exam, collect all these in one place and try to collect those things and you He should start preparing for the exam very loudly.
आपकी सफलता आपके हाथ में हैं सही दिशा में पढ़ना उतना ही जरूरी है जितना कि आपकी सफलता आपके हाथ में आ जाए हमने जिन भी विद्यार्थियों को सफल होते देखा है उन्होंने अपने दृष्टि में यह तय कर लिया था कि उन्हें कौन सी एग्जाम को पास करनी है और वह उनके लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे इसीलिए आपको चाहिए कि सबसे पहले आप किसी एक एग्जाम को ही अपना लक्ष्य बनाएं और उनके लिए आप जुड़ जाएं और आप अपने दिल और दिमाग को शांत करके अपने मन को शांत करके एग्जाम को सही तरीके से समझने का प्रयास करें कि आप इस एग्जाम को कैसे पास करेंगे तथा इसके लिए कौन-कौन सी चीजें आपको जरूरी है जो आपको एग्जाम पास होने में मदद करेगी इन सभी को आप एक जगह इकट्ठा करें और उन चीजों को जुटाने का प्रयास करें और आप उसके साथ ही जोर शोर से वह एग्जाम की तैयारी में लग जाए
Memorizing the syllabus of any exam you are trying to clear
आप जिस भी एग्जाम को पास करना चाह रहे हैं उनके सिलेबस को याद करना
First of all you make your target and after that you try to know all the things about that exam and the first thing is the syllabus of the exam i.e. the exam you are targeting what is the syllabus of the exam If you remember it properly then surely you will be able to understand what are the things you need to study and what are the things you need to master in order to clear the exam and get good marks in the exam. It is necessary that if we all remember the syllabus, then it helps us to know what to read and what not to read, and if our mind understands these things, why not, what are the things that have been made, then we do not have to read the form. Our direction is determined, that is, our train is determined, which train we have to catch, if our train is determined, then definitely we will reach where we want to reach.
आप सबसे पहले अपना लक्ष्य बनाएं और उसके बाद आप उस एग्जाम के बारे में सभी चीजें पता करने का प्रयास करें और सबसे पहली चीज है एग्जाम की सिलेबस अर्थात आप जिस एग्जाम को लक्ष्य बना रहे हैं वह एग्जाम की सिलेबस क्या है अगर आप सिलेबस को अच्छे तरीके से याद कर जाते हैं तो निश्चित रूप से आप यह समझ पाएंगे कि आपको किन-किन चीजों को पढ़ने की जरूरत है तथा आपको एग्जाम को पास करने के लिए तथा एग्जाम में अच्छे नंबर लाने के लिए किन-किन चीजों पर महारत हासिल करने की जरूरत है हम सभी अगर सिलेबस को याद कर जाते हैं तो हमें इसमें यह मदद मिलती है कि हमें क्या पढ़ना है और क्या नहीं पढ़ना है और अगर हमारे दिमाग यह चीजें समझ आती है क्यों नहीं क्या-क्या चीजें बनी है पर्चा नहीं पढ़नी है तो हमारा दिशा निर्धारित हो जाता है अर्थात हमारी ट्रेन निर्धारित हो जाती है कि हमें कौन सी ट्रेन पकड़नी है अगर हमारी यह ट्रेन निर्धारित हो गई तो निश्चित रूप से हम जहां पहुंचना चाहते हैं वहां पहुंच जाएंगे
Solving previous year question is the only door to real success.
प्रीवियस ईयर क्वेश्चन को सॉल्व करना ही वास्तविक सफलता की द्वार है
To be successful in any exam, you need to be able to clear the questions asked for your exam and for the exam in the right way and along with that you solve whatever questions are being asked in the exam and solve it. Being able to solve it makes you understand the questions asked in the exam and solve the questions asked and along with this you can understand what type of questions were asked earlier and definitely the same type of questions in future. are also asked, that’s why all of you people, whatever exam you want to pass or whatever exam you want to get more marks or whatever exam you want to be successful in the same exam, the questions asked earlier You should have full ability to solve, if you can solve all those questions, then definitely you will definitely be sure of your success in the next exam, that’s why all of you people have to pay attention that with the preparation of the exam Along with taking back the questions asked in previous years will definitely be solved.
किसी भी एग्जाम में सफल होने के लिए आपको चाहिए कि आप अपने एग्जामिनेशन के लिए तथा एग्जामिनेशन के पूछे गए सवालों को सही तरीके से साफ कर पाए तथा इसके साथ ही साथ आप एग्जाम में जो भी सवाल पूछे जा रहे हैं उसे सॉल्व करता है और उसे सॉल्व कर पाए इससे आपके एग्जाम की पूछी गई सवालों को समझने की तथा पूछे गए सवालों को सॉल्व करने की समझदारी बनती है तथा इसके साथ ही साथ आपके समझ पाते हैं कि पहले किस प्रकार के सवाल पूछे गए और निश्चित रूप से उसी प्रकार के सवाल आगे भी पूछे जाते हैं इसीलिए आप सभी लोगों को जो भी एग्जाम को आप पास करना चाह रहे हैं या जिस भी एग्जाम में आप अधिक नंबर लाना चाह रहे हैं या जिस भी एग्जामिनेशन में आप सफल होना चाह रहे हैं उसी एग्जामिनेशन कि पहले पूछे गए सवालों को सॉल्व करने की आपकी पूरी काबिलियत होनी चाहिए अगर आप उन सभी सवालों को सॉल्व कर पाते हैं तो निश्चित रूप से आप अगली एग्जाम में प्रमुख रूप से आपकी सफलता निश्चित हो जाएगी इसीलिए आप सभी लोगों को यह ध्यान देना है कि आप एग्जाम की तैयारी के साथ-साथ पीछे ले सालों में पूछे गए सवालों को भी जरूर सॉल्व करेंगे