भी वेबसाइट जो गूगल सर्च इंजन में खोज कर सकता है उसे सरफेस हुए कहा जाता है जो पूरे इंटरनेट का केवल 4% ही होता है और बाकी 96 % हिस्सा डार्क वेब जैसे वेबसाइट हो इंटरनेट पर एक्सेस करने के लिए किया जाता है।
क्या डार्क वेब का इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है?
Contents
Dark web का इस्तेमाल करना बहुत ही खतरनाक हो सकता है यदि आप बहुत सारी ऐसी बातें हैं जिसका ध्यान नहीं रखा जाए तो आप प्रॉब्लम में फंस सकते हैं ,
1 डार्क वेब के वेबसाइट आपके device को imfect कर सकती हैं, डार्क वेब में अलग-अलग प्रकार के वायरस डार्क वेब मौजूद होते हैं इसलिए किसी भी प्रकार के Dark website डाउनलोड करने से पहले उसे अच्छी तरह से जांच लें
2 dark web मे hacker से दूर रहे ताकि आपके सिस्टम को कोई hack ना कर पाए , क्योंकि इन सारे वेबसाइट से इनलीगल कार्य ही किया जाता है इसलिए याद रहे कोई भी डार्क वेब वेबसाइट हो एक्सेस करने से पहले अच्छी तरह से जांच लें नहीं तो आपके सिस्टम को हैक कर सकता है।
3 डार्क वेब में ऐसे बहुत से वेबसाइट है जो कि remote administration tool होता है जिसे अपने वेबसाइट को डाउनलोड करने के लिए बार-बार नोटिफिकेशन भेजेंगे जिससे आपके computer के web कैमरा को hack कर सकते है ,
फिर उस कैमरा के द्वारा आपके सारे सभी गतिविधियों पर नजर रख सकता है । इसलिए इन सभी वेबसाइट का अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करना बहुत खतरनाक होता है।
4 डार्क वेब में बहुत सारे ऐसे वेबसाइट है जो आपके कंप्यूटर को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लेता है फिर आपके सारे डेटा को एक्सेस कर सकता है
इसलिए जब भी डार्क वेब के वेबसाइट को इंटर करें तो उसके लिए एक अलग कंप्यूटर का इस्तेमाल करें जिसमें आपका किसी भी प्रकार का डाटा available नहीं हो ।
5 इसमें हाई सिक्योरिटी बीपी एंड सर्विस का इस्तेमाल करें इसके साथ ही हाय secure anti tool का इस्तेमाल करें।
डार्क वेब को अपने computer में कैसे access करें?
चलिए अब जानते हैं कि डार्क वेब को अपने कंप्यूटर में कैसे एक्सेस करें इसके साथ ही इसके छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर इसका इस्तेमाल कैसे करें कंप्यूटर में इसका इस्तेमाल करने के लिए पूरी प्रक्रिया को जाने
डार्क वेब कॉम ब्राउज़र का इस्तेमाल करके ओपन नहीं किया जा सकता इसे ओपन करने के लिए डार्क वेब ब्राउज़र को डाउनलोड करना होगा जिसे tor bundle browser भी कहते है,
इसे डाउनलोड करने के लिए हमेशा official website का ही इस्तेमाल करें किसी दूसरे वेबसाइट से डार्क वेब ब्राउज़र को डाउनलोड ना करें टूर ब्राउज़र का इस्तेमाल करने के लिए आप अपने कंप्यूटर के सभी प्रोग्राम और एप्स को अच्छी तरह बंद कर ले ,
डार्क वेब ब्राउजर को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करें , फिर इंस्टॉल करें ,Tor ब्राउजर को स्टार्ट करें इसके बाद स्टार्ट टूर पेज खुल जाएगा , tor ब्राउजर को इस्तेमाल करने के लिए VPN Software का इस्तेमाल करे ये आपके ip address को किसी दूसरे से hide करते है ,
और आपकी इंटरनेट को encrypt कर देता है जिससे आपके real identity को खोज पाना लगभग नामुमकिन होता है , इसके साथ ही आपको hacker से भी बचाते है ,जो आपके identity या personal information को चोरी होने से बचाता है , इसलिए VPN services को अपने system मे अवश्य इंस्टॉल कर ले
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है कि Dark web क्या है इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है डार्क web से जुड़ी सभी प्रश्नों का जानकारी आपको आसान शब्दों में मिल गया होगा इसे अधिक से अधिक लोगों तक share करें,
हमें आशा है कि dark web क्या है यह लेख आपको बहुत पसंद आया होगा , यदि किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप हमें comments करके बता सकते हैं मैंने इस लेख में इससे जुड़ी नहीं अधिक से अधिक जानकारी को आपके साथ साझा किए है ।