Pani Peene ki Dua In Hindi, Arabic And English :- अस्लामलैकुम मेरे प्यारे मुसलमान भाइयों और बहनों क्या आप पानी पीने की दुआ इन हिन्दी के बारे में जानकारी ढूंढ़ रहे तो तो आप सही जगह आ गए हैं ।
आज के इस पोस्ट में हम आपको Pani Peene ki Dua और उसके सुन्नत के बारे में बताने वाले हैं तो पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें
Pani Peene ki Dua In Hindi, Arabic And English
Contents
पानी पीना भी एक सवाब का काम है जब आप इसे सही तरीके से करे तब सही तरीका से हमारा तालुक है कि पानी पीने के दुआ के साथ कैसे पानी पी जाती है वो जानकारी होना जरूरी है ।
नीचे हमने आपको तीन भाषाओं में पानी पीने की दुआ को बताया है और उसके बाद पानी पीने के सही तरीके के बारे तो पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े।
Pani Peene ki Dua in Hindi
दुआ:- बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहीम
Pani Peene ki Dua in English
Dua:- Bismillah Hir rahman Nir rahim
पानी पीने की दुआ का तर्जुमा हिंदी में
तर्जुमा:- अल्लाह के नाम से शुरू जो बहुत मेहरबान रेहमत वाला है।
पानी पीने के बाद कि दुआ – Pani Peene Ke Baad ki Dua
दोस्तों जब आप पानी को पी लें, तो उसके बाद नीचे बताये गए इस दुआ यानी पानी पीने के बाद कि दुआ को जरूर पढ़ें।
पानी पीने के बाद कि दुआ हिंदी में – Pani Peene Ke Baad ki Dua
दुआ:- अल्हम्दुलिल लाहिल लज़ी सकाना अजबन फुरातम बि रहमतिही वलम यज अल्हु मिल्हन उजाजम बिजुनूबिना।
तर्जुमा:-तमाम तारीफें उस अल्लाह के लिए हैं जिस ने हमें मीठा और साफ़ शफ्फाफ़ पानी पिलाया और हमारे गुनाहों की वजह से खारा और कड़वा नहीं बनाया।
पानी पीने का सही तरीका – Pani Peene Ka Shi Tarika In Islam
दोस्तों जितना जरूर पानी पीने की दुआ है उतना ही जरूरी पानी पीने का तरीका भी है तो अभी निचे आप जानने वाले हैं कि पानी पीने का सही तरीका क्या है ?
- जब आप पानी पिये तो ये ध्यान रहे कि पानी को दाएं हाथ से पियें ।
- हमेशा बैठ कर ही पानी को पियें ।
- पानी पीने से पहले दुआ को जरूर पढ़ें ।
- पानी को तीन सांस में पिये ।
- पानी पीने के बाद अल्हम्दुलिल लाह” जरूर कहें ।
निष्कर्ष -:
तो दोस्तों अभी आप ने सीखा की पानी पीने की दुआ क्या है ?और पानी पीने के बाद कि दुआ क्या है? और साथ मे ये भी सीखा की पानी पीने का सही तरीका क्या है?
आपको हमारा ये आर्टिकल Pani Peene ki Dua कैसी लगी अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें ।
अगर आपके मन मे इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल हो तो जरूर पूछे ।
इसे अपने दोस्तों और रिस्तेदार को जरूर शेयर करे इसी तरह की जानकारी के लिए हमें फॉलो करना न भूलें।