सूरह अस्त क्या है ? इसके फायदे – Surah Asr In Hindi

Surah Asr In Hindi :- आज के इस पोस्ट में हम सूरह अस्र के बारे में जानने वाले हैं , और साथ में इसका तर्जुमा भी शेयर करने वाले हैं ।

अगर आप पूरी जानकारी पाना चाहते हैं, तो हमारे इस Surah Asr In Hindi, को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें, ताकि आप को पूरी जानकारी मिल सके।

सूरह अस्र क्या है ? – What is Surah Asr In Hindi

सूरह अस्र का हिंदी मतलब फतेह या मदद होता है, वही इसका इंग्लिश में मतलब The Declining Day, Eventide, The Epoch, Time” होता है ।

सूरह अस्र को हम सूरह अल-अस्र के नाम से भी हम जानते हैं, यह सूरह कुरान शरीफ की पारा नंबर 30में मौजूद है और ,सूरह नंबर 103 में है ।

सूरह अस्र में कुल 3 आयते है, जो आप को आगे पढ़ने को मिल जाएंगे ।

सूरह का नाम सूरह अल-अस्र
पारा नंबर 30
सूरह नंबर 103
कुल आयते 3

सूरह अस्र हिंदी में – Surah Asr In Hindi

बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम

1. वल अस् र

2. इन्नल इनसाना लफ़ी खुस् र

3. इल्लल लज़ीना आमनू वा आमिलुस सालीहाती वता वासौ बिल हक्क वता वासौ बिस सब्र


Surah Asr In Arabic

بِسْمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحْمَـٰنِ ٱلرَّحِيمِ

1. وَالْعَصْرِ

2. إِنَّ الْإِنسَانَ لَفِي خُسْرٍ

3. إِلَّا الَّذِينَ آمَنُوا وَعَمِلُوا الصَّالِحَاتِ وَتَوَاصَوْا بِالْحَقِّ وَتَوَاصَوْا بِالصَّبْرِ


Surah Asr in English

Bismillah-Hirrahman-Nirrahim

1. Val Asr

2. Innal Insana Lafi Khusr

3. Illal lazina amnu wa amilus salihati wata wasau bil haq wata wasau bis sabr


सूरह अस्र का तर्जुमा हिंदी में – Surah Asr Tarjuma in  Hindi

जैसा कि ऊपर आप ने इस सूरह को पढ़ लिया है निचे हम इसके तर्जुमा बताने वाले हैं तो आप इस तर्जुमा को ध्यान से पढ़े।

बिस्मिल्लाहहिर्रहमाननिर्रहीम

तर्जुमा:-

अल्लाह के नाम से, जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम बाला है।

वल अस् 

तर्जुमा:-

गवाह है गुज़रता समय,

इन्नल इनसाना लफ़ी खुस् 

तर्जुमा:-

कि वेशक इंसान घाटे में है,

इल्लल लज़ीना आमनू वा आमिलुस सालीहाती वता वासौ बिल हक्क वता वासौ बिस सब्र

तर्जुमा:-

सिवाय उन लोगों के जो ईमान लाए और नेक अमल किए और एक-दूसरे को हक़ की ताकीद की, और एक-दूसरे को सब्र की ताकीद की


सूरह अस्र के फायदे – Surah Asr Benifits

सूरह अस्र के वैसे तो बहुत से फायदे हैं, लेकिन कुछ फायदे आप देखने को मिल जाएंगे, जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूर है।

  • कुरान शरीफ में फरमाया गया कि जो सख्स इस सूरह को रोजाना नमाजों में पढ़ता है कयामत के दिन उसका चेहरा चमक रहा होगा।
  •  सूरह अस्र की तिलावत करने से आप मुसीबत में सब्र करना सीख जाएंगे।
  • सूरह अस्त की तिलावत करने वाला धर्य से काम लेता है, लोगो को प्रेरित करता है और दूसरे के साथ धैर्य रखने की भी सलाह देता है ।

निष्कर्ष – Conclusion

तो दोस्तों आज आप ने सूरह अस्र के बारे  जाना और साथ मे इसका तर्जुमा भी जाना और इसके फायदे भी तो आपको ये आर्टिकल Surah Asr In Hindi कैसी लगी अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें।

अगर आप के मन मे इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल हो तो जरूर पूछे इसे अपने दोस्तों ,रिस्तेदार के साथ शेयर जरूर करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!