Surah Feel In Hindi :- सभी मुसलमानों को अल्लाह द्वारा उतारी गई सभी सूरह के मतलब के बारे में ज़रूर जानना चाहिए।
अल्लाह ने हर मुसलमान भाई एवं बहन को एक मकसद से पैदा किया है। जिसके बारे में हम सभी को पता होना चाहिए। और यह हम तभी जान सकते है जब हम इल्म हासिल करेंगे। तो चलिए Surah Feel In Hindi से जुड़ी जानकारी प्राप्त करते है।
आपको बताए की सूरह फील कुरान पाक का 105 सूरह है। जिसमे कुल 5 आयतें हैं। सूरह फील में कुल 96 हरफ हैं।
सूरह फील हिंदी में पढ़ें – Surah Feel In Hindi
Contents
बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
अलम तरा कैफा फाअला रब्बुका बिअस हाबिल फील
अलम यज़अल कै दाहुम फी तजलील
वा अर्सला अलैहिम तैरिन अबाबील
तर्मीहिम बिही जारतिम मिन सिज्जील
फजा अलाहुम का अस्फिम माकूल
सूरह फील हिंदी तर्जुमा – Surah Feel Tarjuma In Hindi
अल्लाह के नाम से शुरू करता हूँ , जो निहायती करम करने वाला है।
- क्या आप लोगों को यह नहीं दिखा की आपके परवरदिगार ने हाथी वालों के साथ क्या हशर किया।
- क्या अल्लाह ने उनकी साजिशों को धूल में उड़कर उन नाकाम नहीं कर दिया।
- और अल्लाह ने उनके खिलाफ परिंदों के झुंड के झुंड भेजे।
- जो उन पर पकी हुई मिट्टी के पत्थर बरसाए।
- और उन्हें गाय-बैल के खानेवाले की तरह कर डाला।
सूरह फील हिंदी इमेज (Surah Feel In Hindi Image)
सूरह फील अरबी में – Surah Feel In Arabic
بِسْمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحْمَـٰنِ ٱلرَّحِيمِ
أَلَمْ تَرَ كَيْفَ فَعَلَ رَبُّكَ بِأَصْحَٰبِ ٱلْفِيلِ
کیا تم نے نہیں دیکھا کہ تمہارے پروردگار نے ہاتھی والوں کے ساتھ کیا کیا
أَلَمْ يَجْعَلْ كَيْدَهُمْ فِى تَضْلِيلٍ
کیا ان کا داؤں غلط نہیں کیا؟ (گیا)
وَأَرْسَلَ عَلَيْهِمْ طَيْرًا أَبَابِيلَ
اور ان پر جھلڑ کے جھلڑ جانور بھیجے
تَرْمِيهِم بِحِجَارَةٍ مِّن سِجِّيلٍ
جو ان پر کھنگر کی پتھریاں پھینکتے تھے
فَجَعَلَهُمْ كَعَصْفٍ مَّأْكُولٍۭ
تو ان کو ایسا کر دیا جیسے کھایا ہوا بھس
Alam Tara Kaifa Surah In Hindi Pdf Download
अब तक हमने आपको सूरह फील को हिन्दी में तर्जुमा के साथ बताया है। जिसको पढ़ने में आपको आसानी हुई होगी।
इसके साथ ही हमने अपने दिनी बहन भाइयों को Alam Tara Kaifa Surah In Hindi Pdf Download उपलब्ध कराई है। ताकि आप इसको डाउनलोड कर सूरह फील याद कर सकते है।
Surah Al Feel Mp3 Or Audio File Download
सभी मुस्लिम भाइयों और बहनों के लिए सभी भाषाओँ में Surah Al Feel के बारे में बताया है। वैसे अक्सर जो चीज़े हमे देखके याद नहीं होती है वो सुनकर बहुत आसानी से याद हो जाती है।
तो नीचे हमने आपकी आसानी के लिए Sura Al Feel Ki Mp3 का लिंक दिया है। जिसको डाउनलोड कर आप सूरह फील याद कर सकते है।
सूरह फील के फायदे – Surah Feel Benefits
- जो भी शख्स सूरह फील की तिलावत करता है। तो उसकी दुश्मनो से हिफाज़त रहती है।
- अगर सूरह फील की तिलाबत किसी हथियार पर की जाए। तो दुश्मन को हरा देगा, और दुश्मन के हथियार को तबाह कर देगा।
- जब कोई मुसलमान भाई रज़ी अल्लाहु ताला अन्हु) ने इरशाद फरमाया की “जो अपनी फर्ज़ इसके साथ ही नमाज़ में सूरह फील पढ़ता है तो उसके लिए जमीन, पहाड़ या गंदगी का ढेर, उसके लिए कयामत के दिन गवाह होगा।
- जिस का कारण यह है की नमाज़ियों मे से था (और मोमिनो मे से) और उस दिन, एक हेराल्ड कहता है, ‘तुम मेरे बंदे के बारे में सही हो, मैं उसके लिए या उसके खिलाफ तुम्हारी गवाही कुबूल करता हूं। उसे बगैर हिसाब किताब के जन्नत मे दाखिल होने दो, बेशक वह वही है जिनमें से (अमल करने बालो मे से) वह और उसका अमल मुझे पसंद है।
हम उम्मीद करते है, की आप सभी को Surah Feel In Hindi के बारे में काफी समझ में आया होगा। अगर हमसे आर्टिकल को लिखने कोई गलती हो गयी हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।
Here is a detailed guide to Surah Al-Fil (सूरह फील) in Hindi, including its Tarjuma (translation), Fazilat (virtues), and how to read or download it in PDF format legally.
🕋 Surah Al-Fil – सूरह फील हिंदी में
- Surah Number: 105
- Revealed in: Makkah
- Total Ayat (Verses): 5
- Meaning of “Al-Fil”: हाथी (The Elephant)
- Theme: Allah’s divine protection of the Kaaba from an invading army of elephants.
📖 Surah Al-Fil in Arabic with Hindi Tarjuma (तर्जुमा)
1. أَلَمْ تَرَ كَيْفَ فَعَلَ رَبُّكَ بِأَصْحَابِ الْفِيلِ
– क्या तुमने नहीं देखा कि तुम्हारे रब ने हाथीवालों के साथ क्या किया?
2. أَلَمْ يَجْعَلْ كَيْدَهُمْ فِي تَضْلِيلٍ
– क्या उसने उनकी चाल को नाकाम नहीं कर दिया?
3. وَأَرْسَلَ عَلَيْهِمْ طَيْرًا أَبَابِيلَ
– और उसने उनके ऊपर झुंड के झुंड पक्षी भेजे।
4. تَرْمِيهِم بِحِجَارَةٍ مِّن سِجِّيلٍ
– जो उन्हें कंकरीले पत्थर मारते थे।
5. فَجَعَلَهُمْ كَعَصْفٍ مَّأْكُولٍ
– और वह उन्हें ऐसे बना दिया जैसे खाए हुए भूसे हों।
🌟 Fazilat (फज़ीलत) – सूरह फील की विशेषताएँ
- अल्लाह की हिफाजत:
यह सूरह बताती है कि जब अब्राहा नामक शासक ने हाथियों के साथ काबा को नष्ट करने की कोशिश की, तो अल्लाह ने काबा की रक्षा की। - ईमान और भरोसे की मिसाल:
यह सूरह हमें सिखाती है कि जब हम अल्लाह पर भरोसा करते हैं, तो वह हमारी रक्षा ज़रूर करता है। - दुश्मनों की तबाही:
यह सूरह याद दिलाती है कि जो लोग अल्लाह के घर और उसके आदेशों को नुकसान पहुँचाना चाहते हैं, वे सफल नहीं हो सकते। - रोज़ाना की तिलावत में रखने से, यह सूरह बुराई और नुकसान से हिफाज़त का ज़रिया बन सकती है (इंशा अल्लाह)।
📥 PDF Download Sources (सुरक्षित डाउनलोड)
You can read and download Surah Al-Fil in Hindi with Translation from these legitimate sources:
✅ Quran.com Surah Al-Fil in Hindi
- Arabic text with Hindi translation (Tarjuma)
- Can be copied, printed, or saved as PDF
✅ IslamicBooklet.org
- Offers Hindi Quran PDFs with Tarjuma
- You can find Surah-specific PDFs like Surah Fil
✅ Mobile Apps (Android / iOS)
- Apps like Quran Majeed, Ayat, or Al-Quran Hindi allow:
- Reading Surah Al-Fil in Arabic + Hindi
- Downloadable PDFs and offline recitation
- Audio with Hindi explanation
🕌 Suggested Usage
- After Fajr or Maghrib prayer, as a short daily recitation.
- Great for teaching children the miracle of Allah’s power.
- Recite during times when you seek protection and help from harm.
📄 Want a Ready-to-Print PDF?
I can generate and send you a custom PDF of Surah Al-Fil in:
- Arabic
- Hindi Translation
- Fazilat (summary)
Would you like me to create that for you? Just say “Yes”, and I’ll prepare the text you can copy or print.