Surah Takasur In Hindi :- दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम सूरह तकासुर के बारे हिंदी में जानेंगे और साथ मे ये भी जानेंगे कि इसका तर्जुमा क्या होता ।
अगर आप पूरी जानकारी जानना चाहते हैं, तो हमारे इस पोस्ट Surah Takasur In Hindi को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ।
सूरह तकासुर क्या है ? – What is Surah Takasur In Hindi
Contents
दोस्तों तकासुर सूरह में तकासुर का हिंदी में मलतब होता है, किसी भी चीज को कसरत से ख्वाइश रखना या चाह रखना वो चीज कुछ भी हो सकता है – पैसा, इज्जत, इत्यादि।
सूरह तकासुर एक मक्की सूरह है, जो कुरान मस्जिद की 102 वी सूरह जो पारा नंबर 30 में मौजूद है । इस सूरह में कुल 8 आयते है ।
सूरह का नाम | सूरह अत-तकासुर |
पारा नंबर | 30 |
सूरह नंबर | 102 |
कुल आयते | 8 |
कुल शब्द | 28 |
कुल अक्षर | 122 |
सूरह तकासुर हिंदी में – Surah Takasur In Hindi
दोस्तों सूरह तकासुर को आप नीचे हिंदी भाषा में पढ़ सकते हैं जो कि बहुत सरल और आसान है ।
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
अल्हाकुमुत् तकासुरु
हत्ता जुरतुमुल् मक़ाबिर
कल्ला सौ-फ़ तअ्लमून
सुम्म कल्ला सौ-फ़ तअ्लमून
कल्ला लौ तअ्लमू-न अिल्मल् यकी़न
ल-त-र वुन्नल् जहीम
सुम्म ल-त-र वुन्नहा अैनल् यक़ीन
सुम्म लतुस् अलुन्-न यौमइज़िन् अ़निन् नअ़ीम
Surah Takasur In Arabic
بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ
أَلْهَاكُمُ التَّكَاثُرُ
حَتَّىٰ زُرْتُمُ الْمَقَابِرَ
كَلَّا سَوْفَ تَعْلَمُونَ
ثُمَّ كَلَّا سَوْفَ تَعْلَمُونَ
كَلَّا لَوْ تَعْلَمُونَ عِلْمَ الْيَقِينِ
لَتَرَوُنَّ الْجَحِيمَ
ثُمَّ لَتَرَوُنَّهَا عَيْنَ الْيَقِينِ
ثُمَّ لَتُسْأَلُنَّ يَوْمَئِذٍ عَنِ النَّعِيمِ
Surah Takasur In English
Al haaku mut takasur
Hatta zurtumul-maqabir
Kalla sawfa ta’lamoon
Summa kalla sawfa ta’lamoon
Kalla law ta’lamoona ‘ilmal yaqeen
Latara-wun nal jaheem
Summa latara wunnaha ‘ainal yaqeen
Summa latus alunna yauma-izin ‘anin na’eem
सूरह तकासुर तर्जुमा हिंदी में – Surah Takasur Tarjuma in Hindi
सूरह तकासुर पढ़ने के बाद हमने आप के लिए नीचे इसका तर्जुमा बताया है जिसे पढ़ कर आप इस सूरह का मतलब समझ सकते हैं ।
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है
अल्हाकुमुत् तकासुरु
कुल व माल की बहुतायत ने तुम लोगों को ग़ाफ़िल रखा
हत्ता जुरतुमुल् मक़ाबिर
यहाँ तक कि तुम लोगों ने कब्रें देखी (मर गए)
कल्ला सौ–फ़ तअ्लमून
देखो तुमको अनक़रीब ही मालुम हो जाएगा
सुम्म कल्ला सौ–फ़ तअ्लमून
फिर देखो तुम्हें अनक़रीब ही मालूम हो जाएगा
कल्ला लौ तअ्लमू–न अिल्मल् यकी़न
देखो अगर तुमको यक़ीनी तौर पर मालूम होता (तो हरगिज़ ग़ाफिल न होते)
ल–त–र वुन्नल् जहीम
तुम लोग ज़रूर दोज़ख़ को देखोगे
सुम्म ल–त–र वुन्नहा अैनल् यक़ीन
फिर तुम लोग यक़ीनी देखना देखोगे
सुम्म लतुस् अलुन्–न यौमइज़िन् अ़निन् नअ़ीम
फिर तुमसे नेअमतों के बारें ज़रूर बाज़ पुर्स की जाएगी
निष्कर्ष – conclusion
तो दोस्तों आज हमने आप को सूरह तकासुर के बारे में जानकारी दिया और आप को बताने का कोशिश किया कि
सूरह तकासुर क्या है, इसका तर्जुमा भी आप लोगो के साथ शेयर किया ।
तो आप को हमारा ये आर्टिकल Surah Takasur In Hindi कैसा लगा अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करें, अगर आप के मन मे कोई सवाल हो तो जरूर पूछें ।
इसे अपने दोस्तों ,भाइयों और रिस्तेदार को शेयर जरूर करें, ताकि वो भी इस जानकारी को पा सके।