Wazu Ki Dua :- अस्सलामुअलैकुम मेरे प्यारे भाइयों और बहनों आज हम बात करने वाले हैं, वज़ू की दुआ के बारे में और वज़ू को सही सही तरीके से किस तरह किया जाता है ?
क्योंकि अगर वज़ू सही तरीके से नहीं किया जाए, तो आपकी की नमाज काबुल नहीं होती है। अगर आप अच्छे से वजू कर लेते हैं, तो समझे कि आप ने नमाज का आधा सवाब मिल जाता है।
तो आज के इस पोस्ट में हम आपको Wazu ki dua और साथ मे वजू करने का सही तरीका बताने वाले तो हमारे इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।
वजू क्या है ? OR Wazu Ki Dua
Contents
वजू शब्द एक अरबी शब्द है, जिसका हिंदी में अर्थ होता है, शुद्धि अपने शरीर को पाक करना वजू करने से हमारा शरीर पाक हो जाता है, बिन वजू के नमाज या कोई भी काम हो जायज नहीं उसे सही तरीके से करने के लिए वजू का होना जरूर है।
वजू के क्या फ़रायज़ है ?
वजू के चार फ़रायज़ है, इसके बिना नमाज नहीं है जो निम्न है :-
- चेहरा को धोना
- कोहनियों समेत दोनों हाथ को धोना
- चौथाई सर का मस्ह करना
- दोनों पाउं को टखनों समेत
वजू करने का तरीका – WAZU KARNE KA TARIKA IN HINDI
वजू करने का तरीका बहुत सिंपल और आसान है निचे हमनें स्टेप बाई स्टेप बताया जिसे फॉलो कर आप सुन्नत के तौर पर वजू कर सकते हैं ।
स्टेप 1:- सबसे पहले वजू की नीयत करना ।
स्टेप2 : उसके बाद बिस्मिल्लाहहिर्रहमानरिर्र्हीम पढ़ना ।
स्टेप 3:- तीन बार हाथ को धोना ।
स्टेप 4:- तीन बार कुल्ली करना ।
स्टेप 5:- तीन बार नाक में पानी डालना ।
स्टेप 6:- फिर तीन बार चेहरे पर पानी डालना ।
स्टेप 7:- फिर दोनों हाथ को तीन पर केहुनी तक धोना याद रहे पहले दाएं हाथ को धोएं फिर बाएं हाथ को ।
स्टेप 8:- अब आपको एक बार सर का मसह करना है मसह करते समय अंगुली पर ध्यान दें आपको मसह तीन अंगुली से करना है ।
स्टेप 9:- उसके बाद तीन बार अपने पावं को धोएं पहले धायें पावं को धोएं फिर बाएं पावं को धोएं पावं धोते वख्त ये ध्यान रखे कि आपका टखना सुख नहीं होना चाहिये पूरा टखना तक पावं को धोएं।
स्टेप 10:- उसके बाद वजू के बाद कि दुआ पढ़े
स्टेप 11:- इस तरह आपका वजू मुकमल हुआ ।
वज़ू के पहले की दुआ- Wazu Se Phele Ki dua in Hindi
जब आप वजू करने जाए तो इस दुआ को पढ़े
वजू की दुआ अरबी में :- بِسْمِ اللّٰهِ
वजू की दुआ हिंदी में :– बिस्मिल्लाही
वजू की दुआ इंग्लिस में :- bismillahi
- तर्जुमा:- शुरू करता हूँ अल्लाह के नाम से ।
वज़ू के बाद कि दुआ – Wazu ke baad ki dua
जब आप वजू कर ले उसके बाद ये दुआ पढ़े :-
वजू के बाद कि दुआ अरबी में
أَشْهَدُ أَنْ لاَ إِلَهَ إِلاَّ اللّٰهُ وَحْدَهُ لاَ شَرِيْكَ لَهُ وَأَشْهَدُ أَنَّ مُحَمَّدًا عَبْدُهُ وَرَسُوْلُهُ
वजू के बाद कि दुआ हिंदी में
अश-हदू अन् ला इलाहा इल्लल्लाहु वहदहु ला शरीका लहु व’ अश-हदु अन्ना मुहम्मदन अबदुहु व रसूलुहु
वजू के बाद कि दुआ इंग्लिश में
Ash-hadhu an la ilaha illallahu wahadhu la sharika lahu wa’ Ash-hadhu anna Muhammadan abduhu wa rasuluhu
तर्जुमा :- मैं गवाही देता हूँँ कि अल्लाह के सिवा कोई खुदा (माबूद) नहीं, और वह अकेला है उसका कोई साथी नहीं है, और मैं गवाही देता हूँँ कि मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) उनके बंदे और उनके रसूल (पैगंबर) है।
अगर आपको ये दुआ याद नहीं होती है, तो इसके अलावे आप ये भी दुआ पढ़ सकते हैं, ये भी वजू के बाद कि ही दुआ है।
वजू के बाद कि दुआ हिंदी में
अल्लाहुम्मज अलनी मिनत तव्वाबीन वज अलनी मीनल मुततातह्हिरिन
वजू के बाद कि दुआ इंग्लिश में
Allahummaj ‘alni minat-tawwabinawaj’alni minal-mutatahhirin.
तर्जुमा :- ऐ अल्लाह तू मुझे तौबा करने वालों और पाक लोगों में कर दे।
निष्कर्ष – Conclusion
तो मेरे प्यारे मुसलमान भाईयों और बहनों आज हमने सीखा की वजू का तरीका क्या है और वजू करने के बाद कौन से दुआ पढ़ी जाती है ।
तो आपको को हमारा ये आर्टिकल Wazu ki dua in Hindi कैसी लगी अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें ।
अगर आपके मन मे कोई सवाल हो तो उसे जरूर पूछे ऐसे ही जानकारी के लिए हमसे जुड़ना न भूले और इसे अपने दोस्तों और रिस्तेदार को शेयर जरूर करें।