Isha ki Namaz ka Tarika, Niyat Rakat, Tajurma कैसे करे

Isha ki Namaz ka Tarika :- आज के इस पोस्ट हम बात करने वाले हैं, ईशा की नमाज के बारे और जानने वाले हैं, कि ईशा की नमाज को पढ़ने का सही तरीका क्या है ? ईशा की नमाज की रकत ? ईशा की नमाज की टाइमिंग ?

तो अगर आप पूरी जानकारी जानना चाहते हैं, तो हमारे इस पोस्ट Isha ki Namaz ka Tarika को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े

ईशा की नमाज क्या है ? – Isha Namaz Kya Hai

दोस्तों, जैसा कि आप जानते हैं, कि ईशा की नमाज हमारे पांच वख्तो की नमाज की आखरी नमाज होती है।

इस नमाज की रकत बाकी सभी नमाजों से ज्यादा होती है, इस नमाज की अपनी ही एक अलग फ़ज़ीलत होती है।

दोस्तों इस नमाज को पढ़ने से पहले हम कुछ चीजें को जानना बेहद जरूर है, जैसे कि इसकी टाइमिंग और रकत तो चलिये पहले इसके बारे में जान लेते हैं।


Isha ki Namaz ka Time

दोस्तों इस नमाज की टाइमिंग की बात करें, तो इस नमाज की टाइमिंग मौसम के अनुसार बदलता रहता है।

जहाँ गर्मी के मौसम में ईशा की नमाज का समय 8 बजे से लेकर 8:30 बजे तक होती है वहीं शर्दी यानी ठंड के मौसम में इसकी टाइमिंग 7 बजे से लेकर 7:45 तक होती है ।

तो अगर आप मस्जिद में इमाम के साथ फ़र्ज़ नमाज अदा करना पसंद करते हैं तो आप आजान सुनते ही अपने घर से मस्जिद के लिए रवाना हो जाये ताकि आप सुन्नत की नमाज को भी अदा कर सके ।

जैसा कि आप लोगो को मालूम ही होगा कि आजान के बाद 15-20 मिनट का समय होता उसके बाद नमाज के लिए मौलाना खड़े हो जाते हैं तो आजान सुनते ही 15-20 मिनट के भीतर मस्जिद में दाखिल हो जाये ताकि आप इमाम के साथ नमाज को अदा कर सके ।

चलिये अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस नमाज की रकत के बारे …


ईशा की नमाज में कितनी रकत होती है ? – Isha Namaz Ki Rakat

दोस्तों जैसा कि आप लोगो को पता होगा, कि ईशा की नमाज की रकत बहुत होती लेकिन नंबर में कितना होता है, ये कुछ ही लोगो को पता होता है ।

इसकी रकत की बात करें तो 17 रकत ईशा की नमाज में होता है जिसके बारे में आपको नीचे जानने को मिल जाएंगे।

17 रकत की नमाज को इस तरह बांटा गया है जो कि निम्न है:-

  • चार रकात सुन्नत
  • चार रकात फर्ज
  • दो रकात सुन्नत
  • दो रकात नफिल
  • तीन रकात वितिर वाजिब
  • दो रकात नफिल

दोस्तों वैसे तो लोगों को 17 रकत की नमाज़ पूरी पढ़नी चाहिए लेकिन अधिकतर लोग शिर्फ़ लेकिन अधिकतर लोग 13 रकत या 9 रकत ही नमाज़ पढ़ते जो कि जरूर है, इतना पढ़ने आपकी ईशा की नमाज पूरी हो जाती है।

लेकिन अगर आपके पास समय हो तो पूरी रकत को जरूर पढ़ें अल्लाह ताला आपको  इसके बदले और जवाब जरूर देंगे इंसाहअल्लाह।


Isha ki Namaz ki Niyat Kaise Kare

दोस्तों किसी भी नमाज लिए नियत करना बेहद जरूर नियत का मतलब होता है दिल से नमाज को पढ़ना तो जब भी आप कोई नमाज पढ़े तो पहले नियत करें

जैसे अगर हम ईशा की नमाज पढ़ने जा रहे और हमें 4 रकत सुन्नत पढ़ना है तो उसके लिए आप इस तरह से नियत कर सकते हैं

नियत करता हूं मैं 4 रकात नमाज ईशा की सुन्नत वास्ते अल्लाह ताआला के मुंह मेरा तरफ काबा शरीफ के अल्लाहू अकबर”

अगर आप ईशा की 4 रकत फ़र्ज़ नमाज पढ़ने जा रहे हैं, तो उसके लिए आप इस तरह से नियत कर सकते हैं

नियत की मैंने चार रकआत नमाज ईशा की फर्ज वास्ते अल्लाह तआला के मुंह मेरा कआबा शरीफ की तरफ अल्लाहु अकबर

दोस्तों ये था नियत का तरीका चलिये अब इस नमाज को पढ़ने के तरीके के बारे में जान लेते हैं ।


Isha ki Namaz ka Tarika

दोस्तों जैसा कि आप को मालूम है, कि इस नमाज में 17 रकत होती है, तो हमने निचे इन 17 रकत को कैसे पढ़े स्टेप बाई स्टेप बताया है, तो ध्यान से पढ़े :-

Isha ki 4 Rakat Sunnat Namaz padhne ka Tarika

दोस्तों ईशा की 4 रकत की नमाज पढ़ने का तरीका निम्न है ।

  • सबसे पहले 4 रकत सुन्नत नमाज की नीयत करें जैसा कि ऊपर बताया गया है ।
  •  उसके बाद सना पढ़े

सुबहानकल्लाहुम्मा वबि ‘हम्दिका व तबारा कस्मुका व त’आला जद्दुका व ला इलाहा ग़ैरुक .

  • सना पढ़ने के बाद सूरह फातिया पढ़े

अल्हम्दुलिल्लहि रब्बिल आलमीन अर रहमा निर रहीम मालिकि यौमिद्दीन इय्याक न अबुदु व इय्याका नस्तईन इहदिनस् सिरातल मुस्तक़ीम सिरातल लज़ीना अन अमता अलय हिम गैरिल मग़दूबी अलय हिम् व लद दाालीन~आमीन

  • फिर कोई भी सूरह जो आपको याद हो उसे पढ़े
  • फिर रुकू में जाये और थोड़ी देर रुकू में रहे
  • फिर रुकू से सजदा में जाये ।
  • फिर दो बार सजदा करने के बाद दूसरी रकत के लिए खड़े हो जाये ।
  • दूसरी रकत मे आपको पांच पैरों पर बैठ जाना है और उसके बाद अत्ताहियात पढ़े
  • फ़िर तीसरी रकत के लिए खड़े हो जाये ।
  • तीसरी रकत के बाद फ़िर चौथी रकत के लिए खडे हो जाये ।
  • चौथी रकत में आपको फिर पांच पैरों पर बैठ जाना है और सूरह को पढ़ना उसके बाद सलाम फेर लेना है।

ईशा की नमाज में 4 रकत फ़र्ज़ पढ़ने का तरीका

तो दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि फ़र्ज़ नमाज इमाम के साथ पढ़ा जाता है तो जिस तरह से इमाम padha रहे हैं उसे बस आपको फॉलो करना है और जो सूरह नमाज के लिए जरूरी है उसे पढ़ना है।

दोस्तों इसी तरह आपको कोई भी नमाज पढ़ना हो वो पढ़ सकते हैं नमाज का तरीका सेम होता है ।

3 रकअत वितिर नमाज पढ़ने का तरीका

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि ईशा की नमाज में हमे 3 रकत वितिर नमाज अदा करनी होता है जिसका तरीका नीचे आप देख सकते हैं।

  • सबसे पहले नियत करें ।
  • उसके बाद 2 रकत नमाज वैसे ही पढ़े जैसे कि हम हर दिन नमाज पढ़ते हैं।
  • 3 रकत में आपको  सबसे पहले सूरह फातिया पढ़ना होता है फिर कोई भी सूरह जो आपको याद हो उसे पढ़े ।
  • उसके बाद कानो तक हाथ उठाय फिर बांध ले और दुआ ए क़ुनूत पढ़े.
  • फिर तीसरी रकत के लिए रुकू औऱ सजदा करें
  • उसके बाद पांच पैरों पर बैठ जाय और अत्तहिय्यत, दरुदे इब्राहीम और दुआए मशुरा पढ़ कर सलाम फेर दे.

इस तरह आपकी वितिर की नमाज पूरी होती है …


निष्कर्ष – conclusion

तो दोस्तों आज आपने सीखा की इशा की नमाज का क्या तरीका है ईशा की नमाज की टाइमिंग और रकत आपको हमारा ये पोस्ट Isha ki Namaz ka Tarika कैसा लगा अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें।

अगर आपके मन मे इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल हो, तो जरूर पूछे इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमे फॉलो करना न भूलें।

इसे अपने दोस्तो ,रिस्तेदार औऱ भाइयों के साथ शेयर जरूर करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!