Khana khane ke bad ki dua :- अस्लामलैकुम मेरे प्यारे दोस्तों और बहनों आज हम खाना खाने के बाद कि दुआ और उसके पहले की दुआ पर चर्चा करने वाले हैं ।
बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो खाना तो खाते है, लेकिन दुआ पढ़ना भूल जाते और खाना खाने के बाद भी दुआ नहीं पढ़ते हैं।
तो ऐसे शैतान हमारे साथ खाना खाता, तो इसलिए आज इस पोस्ट में हम आपको Khana khane ke baad ki dua और पहले की दुआ के बारे में बताने वाले हैं, तो पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े ।
खाना खाने से पहले की दुआ – Khana Khane Se Pahle Ki Dua
Contents
हर चीज की अपनी दुआ होती है। वैसे ही खाना खाने से पहले की भी दुआ है, अगर आप बिना दुआ के खाना खाते हैं, तो आप शैतान के साथ बैठ कर खाना खा रहे हैं।
शैतान आपके खाना को खाता है, फिर उल्टी करता है, जिसे आप खा रहे तो खाना से पहले इस दुआ को जरूर पढ़ें।
खाने से पहले की दुआ हिंदी में
- बिस्मिल्लाहि व अला बरकतिल्लाह
खाने से पहले की दुआ अरबी में
- بِسْمِ اللهِ وَعَلَى بَرَكَةِ اللهِ
खाने से पहले की दुआ इंग्लिश में
- bismillahi wa’alaa barakatillahi
खाना खाने की दुआ का तर्जुमा हिंदी में
तर्जुमा:-मैंने अल्लाह के नाम से और अल्लाह की बरकत पर खाना शुरू किया।
Khana Khane ke Baad ki Dua
अभी हमने ऊपर आप को खाना खाने से पहले की दुआ बताई उमीद करता हूँ, आपको दुआ याद हो गया होगा, चलिये अब जानते हैं, कि खाना खाने के बाद कौन सी दुआ पढ़ी जाती है ।
Khane Ke Baad Ki Dua In Arabic
- الْحَمْدُ لِلَّهِ الَّذِي أَطْعَمَنَا وَسَقَانَا وَجَعَلَنَا مِنَ الْمُسْلِمِينَ
Khana Khane ke Baad ki Dua in Hindi
- अलहम्दु लिल्लाहिल्लज़ी अत अ मना व सकाना व ज अलना मिनल मुस्लीमीन
Khana Khane Ki Dua In English
Alhamdulilahil lazi at’amana, wasaqana, waj’alna min-al Muslimeen
खाना खाने की दुआ का तर्जुमा हिंदी में
तर्जुमा :- तमाम खूबियाँ उस अल्लाह के लिए है जिसने हमें खिलाया और पिलाया और मुसलमान बनाया।
Khana Khate Waqt ki Dua
दोस्तों बहुत से लोग ऐसे होते है, जो जल्दी जल्दी में खाना खाने के चक्कर मे खाना खाने से पहले की दुआ भूल जाते हैं , तो उस वक़्त कौन से दुआ पढ़नी चाहिए।
तो नीचे हमने आपको बताया है कि अगर आप खाना खाने से पहले की दुआ पढ़े बिना ही खा लेते हैं तो कौन से दुआ पढ़नी चाहिए।
Khana Khane Ke Darmiyan Ki Dua In Hindi
दुआ:- बिस्मिल्लाहि अव्वलहू व आखिरह
Khana Khane Ke Darmiyan Ki Dua In English
Dua:- Bismillahi awwalahu wa akhirahu
खाना खाते वक़्त दुआ का तर्जुमा
तर्जुमा:– शुरू और आखिर में अल्लाह का नाम लेकर खाता हूँ”।
खाना खाने के दरमियान की कुछ सुन्नते
दोस्तों अगर आप चाहते हैं, कि आप जो खाना खाते हैं, उसकी भी आप को जवाब अता हो तो आप सुन्नत के तौर पर खाना खाएं ।
नीचे हमने कुछ आप के लिए कुछ खाना खाने की सुन्नत को बताया है जो आप फॉलो कर एक सुन्नत के तौर पर अपना खाना को पूरा कर सकते हैं।
- अगर आप परिवार के साथ रहते हैं तो खाना उनके साथ ही खाएं साथ खाने से बरकत होती है।
- जल्दी जल्दी खाना मत खाएं आराम से खाएं ।
- खाना में दोष नहीं निकालना चलिये दिल नहीं माने तो चुप चाप खाना छोड़ दें ( बुखारी 3563 )
- अगर खाने का निवाला गिर जाए तो उसे अच्छी तरह साफ कर खा लेना चाहिए ( मुस्लिम 2034 )
निष्कर्ष :-
तो दोस्तों अभी हमने आप को खाना खाने की दुआ , खाना खाने की बाद कि दुआ और खाना खाने के दरमियान की दुआ बताया कि ।
तो आप को ये पोस्ट Khana khane ke baad ki dua कैसी लगी अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें ।
अगर आपके मन मे कोई सवाल हो तो जरूर पूछें इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमे फॉलो करना न भूले ।
इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी ये बेहद जरूरी जानकारी मिल सके।