Safar bhejna Safar ki dua in Hindi
Contents
जब किसी को रुखसत करें तो ये दुआ पढ़ें
असतौ दी उल्लाहा दीनका वा अमा नताका वा खवातिमा अमालिका,
अल्लाह के सुपुर्द करता हू तेरा दीन और तेरी अमानत दारी की सिफ़त और तेरे अमल का अंजाम,
Safar ki Dua
और अगर वोह सफर को जा रहा होतो ये दुआ भी देवे
जव्वा दकल्लाहुत्तकवा वा गफारा जनंबका वा यस्सरा लकलखैरा हैषु मा कुन्ता,
खुदा परहेज गारी को तेरे सफर का सामान बनाये और तेरे गुनाह बख्शे और जहाँ तू जाये तेरे लिये खैर आसान करे,
Safar ki dua
फिर जब वोह चला जाये तो उसे ये दुआ देवे
अल्लाहुमत वी लहुल बूउदा वा हव्विन अलैहिस्सा फरा,
अये अल्लाह इसके सफर का रास्ता जल्दी तै करा दे और इसपर सफर आसान करदे,
Safar ki dua
और जो रुक्सत हो रहा हो उसे चाहये कि चलते वक़्त रुक्सत करने वाले को ये दुआ देवे,
असतौ दी वुकुमुल्लाहल लजी ला तदिऊ वा दाईउहु,
तुमको अल्लाह के सुपुर्द करता हू जिसकी हिफाजत मे दी हुई चीजें जाआ नहीं होती हैँ,
Safar ki dua
Safar par bhejne ke baad ki dua