Sokar Uthne Ki Dua :- अस्लामलैकुम मेरे प्यारे मुसलमान भइयों और बहनों स्वागत है, हमारे वेबसाइट पर आज हम जानने वाले हैं. सुबह सो के उठने की दुआ के बारे में ।
हमारे नबी ने ज़िंदगी को जीने का एक बेहतरीन तरीका बताया है जिसमे से जल्दी सोना और जल्दी उठना भी है ।
तो आज के इस पोस्ट में हम so kar uthne ki dua यानी जब सुबह आप की आंख खुले, तो कौन से दुआ पढ़नी चाहिए ये बताने वाले हैं ।
तो पुरी जानकारी पाने के लिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ।
इस्लाम मे हर काम के लिए दुआ है, जिसमें से सो कर उठने की दुआ भी है, इस दुआ को पढ़ने से आपका दिन अच्छा जाता है।
Sokar Uthne Ki Dua Hindi
Contents
दोस्तों वैसे तो सो कर उठने की बहुत से दुआ है लेकिन ये दुआ सबसे अफ़ज़ल है औए अधिकतर लोग इसी दुआ को पढ़ते हैं जो कि नीचे है।
सो कर उठने की दुआ हिंदी में
- अलहम्दु लिल्लाहिल्लज़ी अह्याना बअ दमा अमातना व इलैहिन्नुशूर।
सो कर उठने की दुआ अरबी में
اَلْحَمْدُ لِلّٰهِ الَّذِيْ أَحْيَانَا بَعْدَ مَا أَمَاتَنَا، وَإِلَيْهِ النُّشُوْرُ
सो कर उठने की दुआ इंग्लिश में
Alhamdu lillahillazi ahyana ba dama amatna wa ilaihnushoor.
सो कर उठने की दुआ का तर्जुमा
तर्जुमा:- सारी तारीफें अल्लाह ही के लिए है जिसने हमें मौत के बाद जिंदगी दी और उसी की ओर जीवित होकर उठना है।
सो कर उठने की दूसरी दुआ – so kar uthne ki dua
अगर आप को ऊपर वाली दुआ याद नहीं हो पा रही है तो आप इस दुआ को भी सो कर उठने के बाद पढ़ सकते हैं ।
सो कर उठने की दुआ हिंदी में
अल्हम्दु’लिल्लाहिल्लजी ‘आफानी फी जसदी’ वरद्दा अलय्या रूही’ व अजिना ली बिजिकरिही।
सो कर उठने की दुआ अरबी में
اَلْحَمْدُ لِلّٰهِ الَّذِيْ عَافَانِيْ فِيْ جَسَدِي، وَرَدَّ عَلَيَّ رُوْحِي، وَأَذِنَ لِيْ
بِذِكْرِهِ
सो कर उठने की दुआ इंग्लिश में
Alhamdu’lillahillji’aafani fi jasdi’ varada alayya roohi’ wa ajina li bijikarihi.
तर्जुमा
सारी तारीफें अल्लाह ही के लिए है जिसने मेरे शरीर को ताकत दी और मेरी रूह मुझे लौटा दी और मुझे उसका जिक्र करने की इजाज़त दी।
सुबह उठकर ये काम जरूर करें ?
- सबसे पहले तो उठते ही दुआ को पढ़ लें ।
- फिर उसके तुरंत बाद ही अपने हाथों को जरूर धोएं क्यों रात में हमारा हांथ उधर उधर चला जाता है जो नाफाक हो जाता है तो हांथ को जरूर धोएं ।
- फिर मिसवाक करें और वजू बनाये ।
- उसके बाद फ़ज़र कि नमाज पढ़े ।
इतना कर लेने की बाद इंसाहअल्लाह आपका दिन बहुत ही सुंदर जाएगा क्यों आप ने अल्लाह ताला की इबादत की है ।
निष्कर्ष :-
तो मेरे प्यारे दोस्तों और बहनों आज आप ने सो कर उठने की दुआ के बारे में जाना हमने पूरी जानकारी देनी की कोशिश की ।
अगर आप के मन मे कोई सवाल हो तो जरूर पूछे आपका हमारा ये आर्टिकल sokar uthne ki dua कैसी लगी अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें ।
इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमें फॉलो करना न भूले ,इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी ये जानकारी मिल सके ।