Site icon Sarkari Result

वुज़ू करने का तरीका, फ़र्ज़, फ़राइज़, सुन्नतें और दुआ – Wazu karne ka tarika

Wazu karne ka tarika :- अस्लामालैकुम मेरे प्यारे दोस्तों भाइयों और बहनों, आज के इस पोस्ट हम वजू करने के तरीक़े के बारे में जानने वाले हैं।

जैसा कि आप लोग जानते हैं, कि हमारे इस्लाम मे पांच वख्तो की नमाज है और हर नमाज के लिए वजू करना बहुत जरुरी है।

अगर आप वजू को सही तरीके से नही करते हैं, तो आपकी नमाज मुकमल नहीं नहीं होती है।

इसलिए आज ये पोस्ट हम आपके लिए लेकर आये हैं, अगर आप भी वज़ू करने के तरीके के बारे में ढूंढ रहे हैं, तो ये  wazu karne ka tarika ये पोस्ट आपके लिए, तो पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके।

वजू क्या है ? – Wazu Kya Hai

वजू का मतलब होता है, अपने पूरे शरीर को धोना जिससे हमारा शरीर पाक साफ रहे, हम नमाज से पहले बहुत से चीजें करते हैं जिससे हमारा शरीर नापाक हो जाता है जब हम वजू करते हैं, तो वो पाक हो जाता है।


वज़ू करने का सही तरीका – wazu karne ka tarika

दोस्तों वज़ू करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूर होता है अगर आप गलत तरीके से वज़ू कर लेते हैं तो आपकी नमाज कुबूल नहीं होता है।

वज़ू करने के तरीके निम्न है :-

  1. नियत करना:- किसी भी चीज करने से पहले आपको नियत करना जरूर होता है नियत का मतलब होता है दिल से इरादा करना है।
  1. फिर वज़ू करने के बाद इस दुआ को पढ़े

अश-हदु अल्लाह इल्लाहा इल्लल्लाहु वह-दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्ना मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु ।

इस तरह आपकी वज़ू पूरी होती है …


वुज़ू के कितने फ़र्ज़ होते हैं ? – Wazu Ke Farz

दोस्तों वज़ू में कुल चार फर्ज होते हैं, जो कि निम्न है :-


वज़ू के फ़राइज़ कितने हैं ?

दोस्तों वज़ु के 7 फ़राइज़ होते हैं, जो कि निम्न है :-


वुज़ू की सुन्नतें

दोस्तों वज़ु की सुन्नत की बात करें तो इसके सुन्नत कुछ इस तरह से है :-


निष्कर्ष – Conclusion

तो दोस्तों आज आपने वज़ू करने के बारे के तरीकों को जाना साथ मे इसके फ़र्ज़ और सुन्नत को भी जाना, तो आपको हमारा ये आर्टिकल wazu karne ka tarika कैसा लगा अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें ।

अगर आपके मन मे इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल हो, तो जरूर पूछे इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमें फॉलो करना न भूलें।

इसे अपने दोस्तों ,रिस्तेदार और भाइयों, बहनों के साथ साझा जरूर करें ताकि वो भी इस जानकारी को पा सके।

Exit mobile version