Mitti Dene ki dua :- अस्लामलैकुम मेरे प्यारे मुसलमान भाइयों और बहनों आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले Mitti Dene ki dua के बारे में।
मिट्टी देते समय हमें कौन से दुआ पढ़नी चाहिए और असलम में उसका तर्जुमा क्या है ? तो हमारे इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूत पढ़े, ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सक
Mitti Dene ki dua
मेरे प्यारे मुसलमान भाइयों जब आप किसी जनाजे की मिट्टी देने जाएं तो एक बात का ख्याल बिल्कुल रखे कि मिट्टी को आहिस्ता से डाले तेजी के नहीं फेंकें बहुत से लोग जल्दी जल्दी में ऐसे मिट्टी देते हैं जैसे मानो वो मिट्टी को फेंक रहे हैं ।
जैसे की आप को पता है कि मिट्टी तीन दफा दी जाती है और दफा आपको अलग दुआ पढ़नी इसके बारे में निचे जिक्र किया गया है ।
Mitti Dene ki dua in Hindi
पहली बार:-” जब आप पहली बार कब्र पर मिट्टी दें तो उस दुआ को पढ़े
दुआ:- मिन्हा खलकना कुम
तर्जुमा:-अल्लाह ता’अला फरमाते है की तुमको इसी मिट्टी से बनाया
दूसरी बार:- ” जब दूसरी दफा मिट्टी डाले तो फिर इस दुआ को पढ़े
दुआ:- व फिहा नोइदोकुम
तर्जुमा:- और हमको इसी मिट्टी में हमको जाना है।
तीसरी बार:- जब तिसरी दफा मिट्टी देने के लिए हांथ उठाएं तो इस दुआ को पढ़े
दुआ :- व मिन्हा नुखरिजुकुम तारतन ऊखरा
तर्जुमा:- आखिरत मे इसी मिट्टी से हम तुमको उठांएगे
इस तरह आप की मिट्टी देने की दुआ पूरी होती है और साथ मे आप ने ये भी जान लिया कि किस तरह मिट्टी दी जाती है।
निष्कर्ष ( Conclusion ) :-
तो दोस्तों आज आप ने सीखा की मिट्टी देने की दुआ क्या है तो आप को हमारा ये आर्टिकल Mitti Dene ki dua in Hindi कैसी लगी अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें ।
अगर आपके मन मे कोई सवाल हो तो जरूर पूछे इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमें फॉलो करना न भूले ।
इसे अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे ताकि वो भी इन दुआ को याद कर सके ।