Surah Nasr in Hindi :- अस्लामलैकुम मेरे प्यारे दोस्तों भाइयों और बहनों आज के इस पोस्ट में हमसूरह नस्र दुआ के बारे मे बात करने वाले हैं।
सूरह नस्र की बात करें, तो ये कुरान की सबसे छोटी सूरह में से एक है। जिसके कारण अधिकतर लोग इसे नमाज में भी पढ़ा करते हैं, सूरह नस्र की अपनी ही अलग एक फ़ज़ीलत है।
तो अगर आप Surah Nasr in Hindi के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं, तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ।
Surah Nasr क्या है ?
Contents
सूरह नस्र कुरान की सबसे छोटी सूरह है ,सूरह नस्र कुरान की एक चौथाई के बराबर है। सूरह नस्र ये आखरी सूरह है जो हमारे नबी के पर्दा परमा जाने के कुछ महीनों पहले नाज़िल हुई।
सूरह नस्र में 19 शब्द , 80 अक्षर है , सूरह नस्र सूरह नम्बर 110, पारा नंबर 30 में मौजूद है।
Surah Nasr In Hindi
बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
इज़ा जा आ नसरुल्ला ही वल फतह
वरा अयतन्नासा यदखुलूना फी दीनिल ल्लाही अफ़वाजा
फसब्बिह बिहमदी रब्बिका वस्तगफिरहू, इन्नहू काना तौव्वाबा
Surah Nasr In English
Bismillaahir Rahmaanir Raheem
Iza jaaa’a nasrul-laahi walfath
Wa ra-aitan naasa yadkhuloona fee deenil laahi afwajaa
Fasabbih bihamdi rabbika wastaghfirh, innahoo kaana tawwaaba
Surah Nasr Tarjuma in Hindi
सूरह नस्र तर्जुमा:- अल्लाह के नाम से शुरू करता हूँ , जो निहायती करम करने वाला है।
जब अल्लाह की मदद और फतह आ गई।
और तुम लोगो ने अपनी आंखों से देख लिया कि इंसानों की फौज दर फौज अल्लाह ताला के दीन ( इसलाम ) में दाखिल होती जा रही है।
तुम बस अपने परवरदिगार की तारीफ करो और उनसे रहम और मगफिरत दुआ मांगो।
बेशक अल्लाह पाक तुम्हारी तमाम तौबा कबूल फरमाएंगे।
सूरह नस्र के फायदे
सूरह नस्र के अपनी एक अलग ही फ़ज़ीलत है, लेकिन इस सूरह की सबसे खास बात ये हैं, कि सूरह नस्र को पढ़ने का मतलब है, कि आप ने एक चौथाई कुरान को पढ़ लिए सिर्फ इस सूरह को पढ़ने से आपको एक चौथाई कुरान पढ़ने का फ़ज़ीलत मिल जाता है ।
निष्कर्ष – conclusion
तो मेरे प्यारे मुसलमान भाइयों ,बहनों और दोस्तों कभी आपने ने सूरह नस्र के बारे में जाना साथ मे आप ने ये भी जाना कि इसकी क्या फ़ाज़िल है ,इस सूरह को पढ़ने से आपको किस हद तक सवाब मिल सकता है ।
तो आपको हमारा ये पोस्ट Surah Nasr in Hindi कैसी लगी अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें ,अगर आपके मन मे इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल हो तो ज़रूर पूछे ।
इसे अपने दोस्तों ,रिस्तेदार को शेयर जरूर करें ताकि वो भी इस जानकारी को पढ़ सके ।
इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमे फॉलो करना न भूलें ।